-------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/देवास
सड़कों पर बेलगाम तोड़ती चार्टर्ड बसों के कारण आए दिन दुर्घटना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं !शुक्रवार को भी चार्टर्ड बस के चालक ने लापरवाही व तेज गति से बस चलाकर बाइक को टक्कर मार दी ,दुर्घटना में बाइक पर बैठी 8 वर्षीय बालिका प्रियाशी का दुर्घटना में पेर टूट गया! जिससे 100 डायल की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है!
मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश पिता गुलाबसिंह चौहान जाति राजपूत उम्र 40 साल नि0 रामनगर मुसाखेडी आजाद नगर
इंदौर ने खातेगांव पुलिस थाने पहुंचकर बताया कि मैं इंदौर में रहकर सरिया सेंटिंग का काम करता हूँ। 14. फरवरी को मैं मेरी सीडी डिलक्स मो०सा० क्रं.MP 09 NU 2374 से मेरे साडु के
गांव बिसोनी शिवपुर जिला होशंगाबाद से इंदौर जा रहा था। मेरे साथ मेरी लडकी प्रियांशी उम्र 8 वर्ष और मेरी बडसास रमा बाई पति मोहन नि0 बिसोनी की थी। मेरी लडकी मो0सा0 पर आगे बैठी थी और मेरी बडसास पीछे बैठी थी दिन के करीब 1 बजे बरवई फाटा कन्नौद रोड पहुंचे कि उसी समय सामने कन्नौद
तरफ से चार्टेड बस क्रं. MP 09 FA9052 का चालक बस को काफी तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक लाया और मेरी मो0सा0 में पीछे से टक्कर मार दी जिससे हम मो०सा० सहित नीचे गिर गये। गिरने से मेरी लडकी को बाये पैर में चोट आई है। बस वाला अपनी बस को भगाकर ले गया। मुझे तथा मेरी बड सास
को कोई चोट नही आई है। मौके से किसी ने 100 नम्बर गाडी को फोन लगाया गाडी से मेरी लडकी को सरकारी अस्पताल मे ईलाज हेतू भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है उप निरीक्षक आरके बिल्लोरे ने बताया कि रायपुर बाबा चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है
0 टिप्पणियाँ