-----------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/नेमावर

नर्मदा पंचकोशी पद यात्रा आज से नेमावर के सिद्धनाथ घाट से शुरू होगी! 90 किलोमीटर की यात्रा 5 दिनों में पूरी हो! समापन 23 फरवरी को अमावस्या पर होगा! पंचकोशी पदयात्रा को लेकर हजारों श्रद्धालु अपने अपने संसाधन एवं पैदल यात्रा कर नेमावर के नर्मदा तट पर मंगलवार शाम तक पहुंच गए थे!जहां उन्होंने नर्मदा तट पर रात भर भजन कीर्तन पूजन पाठ किया !आज सुबह भगवान सिद्धनाथ के दर्शन कर चिन्यम धाम आश्रम के संत श्री विट्ठल राम जी महाराज द्वारा ध्वजा पूजन कर यात्रा का शुभारंभ होगा! यात्रा अपनी निर्धारित मार्गो से होकर नर्मदा तट के गांव बिजलगांव पहुंचेगी जहां नाव के द्वारा पंचकोशी यात्रियों को नर्मदा के पार उतारा जाएगा! यात्रा की तैयारी को लेकर एसडीएम संतोष तिवारी तहसीलदार श्रीमती राधा महंत ने पंचकोशी यात्रा के संदर्भ में सभी विभागों के अधिकारियों को परिपत्र जारी कर अपने कर्मचारियों के दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश जारी किए हैं !एवं पंचकोशी यात्रा की व्यवस्था में दायित्व संभालने वाले प्रमुख कर्मचारियों से डोर टू डोर बात की एसडीएम तिवारी एवं तहसीलदार श्रीमती मंहत ने सभी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा एवं परेशानी ना हो यात्रा के दौरान अगर किसी श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य खराब होता है तो उसे तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराकर अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था रहेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार भ्रमण करेगी संबंधित ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र की पंचकोशी पहुंच मार्ग की व्यवस्था के दायित्व में सड़क मार्ग के साथ ही पेयजल के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी

20 से 25 लोग ही बैठाए नाव मे
---------------
विजलगांव नर्मदा घाट पर श्रद्धालुओं को नर्मदा पार कराने के लिए नाव की व्यवस्था रहेगी प्रशासन द्वारा ऐसी सभी नावो को चिन्हित किया गया है! प्रति व्यक्ति 20 रूपये का शुल्क रखा गया है !
 साथ ही नाविकों को सख्त हिदायत दी है कि नाव मे 20 से 25 यात्रियों से अधिक ना बैठाये नावो चिन्हित कर उनका रजिस्ट्रेशन भी किया गया है प्रत्येक नाव पर होमगार्ड के 2 जवान तैनात रहेंगे,