अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
---------------------
18 फरवरी की शाम को पंचकोशी पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जस्था नेमावर के नर्मदा तट पहुंच जाएगा , यहां रात भर भजन-कीर्तन का दौर चलेगा सुबह नर्मदा स्नान पूजन पाठ एवं नाभि कुंड के दर्शन के पश्चात सिद्धेश्वर महादेव का जल अभिषेक करने के पश्चात चिन्मय धाम आश्रम के संत श्री विट्ठल राम जी महाराज द्वारा पूजन कर प्रथम द्वार पूर्व दिशा की ओर नेमावर से संत आत्माराम बाबा समाधि स्थल कुण्डगांव ग्राम तुरनाल में यात्री जल तर्पण कर
चीचली करौंद होते हुए प्रथम पड़ाव बिजलगांव में करेंगे,
यहां पर यात्रा 19 फरवरी की शाम को पहुंचेगी अगले दिन मां नर्मदा की जलधारा को नाव से पार कर हरदा जिले की गोयत ग्राम में पहुंचेगी,,वहां से द्वितीय पढ़ाव तहसील हंडिया मुख्यालय में होगा, जहां भगवान रिघ्दनाथ के दर्शन कर 21 फरवरी की सुबह मां नर्मदा का पूजन कर सगोधा होते हुए नयापुर से उछेश्छ ऋषि की तपोभूमि उचान घाट में रात्रि विश्राम कर हरदा जिले में पुने: देवास जिले के राजोर कृष्णा घाट से खातेगांव तहसील में प्रवेश करेगी,
यहां से राजोर डावठा सवासडा लवरास होते ग्राम संदलपुर में रात्रि विश्राम होगा! ग्राम कणा,दुलवा , गुराडिया होती है अंतिम दिन 23 फरवरी को नेमावर नगर में प्रवेश कर अमावस पर स्नान के साथ समापन होगा!
नौकाओं को चिन्हित कर
किराया तय किया,
------------------
2 जिलों से श्रद्धालुओं को पार कराने वाली नौकाओं को प्रशासन द्वारा चिन्हित किया गया है! साथ ही बिजलगांव से नर्मदा नदी पार कराने पर 10 प्रति सवारी तथा उचान घाट से प्रति सवारी 20 रूपये सवारी शुल्क बैठक में निर्धारित किया गया है! इससे अधिक किराया लेने की शिकायत मिलने पर संबंधित नौका को बंद कर उसके चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
20 से 25 हजार श्रद्धालु
शामिल होने की संभावना,
---------------------------
पांच दिवसीय पंचकोशी पदयात्रा मैं इस वर्ष 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है! यात्रा में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं सभी शामिल होते हैं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है !पंचकोशी यात्रा पहुंच मार्ग की साफ-सफाई एवं यात्रा मार्ग में पड़ने वाले पडावो पर ठहरने की व्यवस्था तथा स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है! घाटों पर प्रकाश व्यवस्था साफ-सफाई बैरिकेट्स लगाए जा रहे हैं वहीं विद्युत व्यवस्था भी की जा रही है! होमगार्ड के जवान तथा गोताखोरों की तैनाती घाटो पर की गई है, वही चिन्हित नौकाओं से ही श्रद्धालुओं को पार कराया जायेगा,
"संतोष तिवारी" अनुविभागीय दंडाधिकारी खातेगांव
चाक-चौबंद व्यवस्था,
-----------------------
पंचकोशी यात्रा को देखते हुए कानून व्यवस्था चाक-चौबंद
रखी जाएगी, इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ पुलिसकर्मी महिला पुलिसकर्मी होमगार्ड के जवानों की तैनाती भी की गई है! वही मार्ग के कुछ स्थानों व नर्मदा घाटो को चिन्हित कर वहां पर पुलिस की अलग से व्यवस्था की गई है!
"निर्भय सिंह अलावा"
एसडीओपी कन्नौद
पंचकोशी यात्रा के दौरान पंचायत सचिव व पटवारी भी रहेंगे तैनात,
------------------
90 किलोमीटर की नर्मदा पंचकोशी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसीलिए पंचायत सचिव के साथ पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है यह यात्रा के दौरान यात्रा पडाव पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सेवा एवं उनकी मदद के लिए तत्पर है! वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा एंबुलेंस भी सतत श्रद्धालुओ की मदद के लिए तैयार रहेगी
"श्रीमत राधा मंहत"
तहसीलदार खातेगांव
----------------------
0 टिप्पणियाँ